Friday, 21 March 2008
देवेगौडा बनेंगे थर्ड अम्पायर
जब वह देश के प्रधान मंत्री थे ,तब वे अपने आप को कर्नाटक का ही प्रधान मंत्री समझते थे. जब वह कर्नाटक के मुख्य मंत्री थे ,तब वे अपने आप को करनाटक का राष्ट्रपति मानते थे. अब जब वह( वास्तव में ) कुछ भी नहीं हैं तो वह अपने आप को सबसे बडा खिलाडी मान रहे हैं. खेलों में उनकी रुचि देखते हुए , सुभाष चन्द्रा तथा कपिल देव वाली अई सी एल लीग के फाइनल में उनका थर्ड अम्पायर बनाया जाना तय लग रहा है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment